तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से टकराई , हादसे में 04 लोगो की मौत

बक्सर 06 अप्रैल 2025 - बिहार के बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में रविवार को तड़के एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य दो से तीन लोग घायल होने की खबर है। घटना पटना-बक्सर NH 922 पर टोल प्लाजा के समीप की है।
पुलिस के मुताबिक, रोहतास जिले के विक्रमगंज थाना अंतर्गत शिवपुर हॉल्ट के कुछ लोग एक कार पर सवार होकर एक महिला का दाह संस्कार करने बक्सर मुक्तिधाम जा रहे थे। कार दलसागर टोल प्लाजा से थोड़ा आगे पड़री मोड़ के पास जैसे ही पहुंची, सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर में जा टकराई। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसकी वजह से बैठे तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं।
सभी घायलों को इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है। बताया जा रहा है कि इलाज के क्रम में भी एक बच्चे की मौत हो गई है।मृतकों की पहचान प्रमोद कुमार सिंह (45), पप्पू सिंह (30) और रितेश सिंह (16) के रूप में हुई है। एक मृत बच्चे का नाम अभी पता नहीं चल सका है।
ब्रम्हानंद आज रात खोलेगा एकदम फ्रेश और युवा सटोरिये का राज..