छत्तीसगढ़ - 01 लाख की रिश्वत लेते पटवारी सुशील जायसवाल गिरफ्तार , ACB की कार्यवाही


मुंगेली 30 जनवरी 2025 - छत्तीसगढ़ ACB की टीम ने रिश्वतखोर पटवारी और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी सुशील जायसवाल जमीन का सीमांकन करवाने के एवज में 04 लाख रूपये की मांग किया था। ACB की टीम ने शिकायतकर्ता से 01 लाख रुपये लेते आज रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
प्रार्थी वैभव सोनी, ग्राम रामगढ़, जिला मुंगेली द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर में शिकायत की गई थी कि रामगढ़ में ही उनके पिता के नाम पर 26 एकड़ कृषि जमीन है, जिसके राजस्व निरीक्षक से सीमांकन करवाने के एवज में आरोपी पटवारी सुशील जायसवाल द्वारा 5 लाख रूपए रिश्वत की मांग की जा रही है। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था, बल्कि रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था।
शिकायत सत्यापन के दौरान 04 लाख रुपये लेने हेतु सहमति बनी। आज 30 जनवरी को ट्रेप आयोजित कर आरोपी सुशील जायसवाल, पटवारी एवं उसके सहयोगी गुलाब दास मानिकपुरी को प्रार्थी से प्रथम किश्त 01 लाख रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।
दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 एवं 12 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।