छत्तीसगढ़ - भाजपा पार्षद प्रत्यासी रानू सोनी का नामांकन हुआ रद्द , जांच में मिली यह कमी


गरियाबंद 29 जनवरी 2025 - निकाय चुनाव के लिए सभी दोनो पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इस बीच देवभोग नगर पंचायत के वार्ड 12 से एक दिलचस्प मामला सामने आया है। दरअसल यहां भाजपा और कांग्रेस के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया था, लेकन भाजपा प्रत्याशी रानू सोनी की उम्र कम होने से उनका नामांकन रद्द कर दिया है। अब इस वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी कौशल्या यादव और निर्दलीय प्रत्याशी कुंती रेंगे के बीच मुकाबला है, जो की कांग्रेस जिला प्रवक्ता गोविंद रेंगे की मां है।
इस मामले में देवभोग SDM तुलसी राम मरकाम ने बताया कि कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी कौशल्या यादव द्वारा भाजपा प्रत्यासी रानू सोनी की उम्र पर लिखित आपत्ति दर्ज कराया था, जिसकी विधिवत जांच व सुनवाई की गई। जांच में भाजपा प्रत्याशी रानू सोनीकी उम्र 21 वर्ष से कम पाई गई जिसके बाद उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया है।