छत्तीसगढ़ - चुनाव कार्य मे लापरवाही बरतना प्रधान पाठक को पड़ा भारी , हुआ सस्पेंड

सारंगढ़ 25 जनवरी 2025 - आचार संहिता प्रदेश में लागू है। 11 जनवरी को नगरीय क्षेत्र में वोटिंग होगी, जबकि 15 को नतीजे आयेंगे। इस बीच चुनाव कार्य के लिए प्रशिक्षण का दौर चल रहा है। शिक्षकों और कर्मचारियों को चुनाव कार्य में अलग-अलग जिम्मेदारियां दी जा रही है। इस दौरान कई जगहों से लापरवाही की शिकायत भी आ रही है।
बलौदाबाजार में शुक्रवार को जहां महिला प्रधान पाठक को सस्पेंड कर दिया गया, तो वहीं सारंगढ़ में प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि प्राचार्य उमाशंकर मिश्र ने चुनाव ड्यूटी में लापरवाही की थी। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर प्राचार्य को निलंबित किया गया है। शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ के प्राचार्य उमाशंकर मिश्र पर ये कार्रवाई की गयी है।
जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत भटगांव में सहायक रिटर्निग ऑफिसर के पद पर उमाशंकर मिश्र की ड्यूटी लगायी गयी थी। लेकिन वो अपनी ड्यूटी में पहुंचे ही नहीं, ड्यूटी में अनुपस्थिति को लेकर उन्होंने कोई आवेदन भी नहीं दिया था। ज्वाइनिंग नहीं देने पर कलेक्टर सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने उन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।