छत्तीसगढ़ - दो बाईक की सीधी टक्कर में एक युवक की मौत , चार लोगों की हालत गंभीर
मुंगेली , 30-09-2024 6:14:49 AM


मुंगेली 30 सितंबर 2024 - मुंगेली जिले में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं 4 लोग घायल हो गए, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल है। दुर्घटना दो बाइक के आपस में टकरा जाने के कारण हुई।
दरअसल पथरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सिलतरा में रविवार शाम को दो बाइकों में आमने सामने से भिड़ंत हो गई। डांड़गांव निवासी 16 वर्षीय युवक अपनी दो बहनों के साथ बजाज पल्सर बाइक से पथरिया की ओर आ रहा था कि अचानक सामने से आ रही बाइक से टकरा गया।
इससे पल्सर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो महिला और दो पुरुष घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला हॉस्पिटल मुंगेली रिफर किया गया।