छत्तीसगढ़ - रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना प्रेमी को पड़ा भारी , मिली दर्दनाक मौत
गरियाबंद , 2024-09-13 01:05:57
गरियाबंद 13 सितंबर 2024 - 27 जुलाई को मैनपुर थाना क्षेत्र के मूड़ाबहार जंगल में सड़े गले हालत में मिले भाठीगढ़ निवासी भुनेशर नेगी (उम्र 21) के लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. प्रेम प्रसंग से आहत होकर युवती के पिता और भाइयों ने पीट-पीट कर युवक को मौत के घाट उतारा था, फिर आत्महत्या का रूप देने पेड़ पर लाश को लटका दिया था।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 18 जुलाई की रात करीब 9 बजे युवक बेटी का नाम लेते हुई घर में घुसने लगा. इस पर बालचंद के मना करने पर मृतक ने हाथापाई शुरू कर दी इतने में बेटा सोनसाय और भतीजा महेश्वर भी आ गए फिर तीनो ने मिलकर भुवनेशर पर डंडा से वार करना शुरू किया फिर तीनों ने पीट- पीट कर उसे अधमरा कर दिया. इसी हालात में युवक को बाड़ी के रास्ते मुड़बहारा के जंगल ले गए. फिर फंदा बना कर महुआ के पेड़ में लटका दिया।
इस मामले में पुलिस ने साल्हेभाठ निवासी युवती के पिता बालचंद नेताम उम्र 49 वर्ष , बेटा सोनसाय उम्र 21 वर्ष और भतीजा महेश्वर 29 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।