जांजगीर चाम्पा - आंगनबाड़ी केंद्रों में निकली बम्फर वैकेंसी , इस तारीख तक करे आवेदन
जांजगीर चाम्पा , 04-02-2024 1:05:43 AM
जांजगीर चाम्पा 03 फरवरी 2024 - एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर के जनपद पंचायत नवागढ़ क्षेत्र अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र मेंहदा 03 , धनेली 02 , तेन्दुभाठा 03 , सेंदरी 03 , सेन्दरी 04 , जगमहंत 02 , खैरा 03 , अमोरा 05 , चौराभांठा 03 में सहायिका पद के लिए संबंधित ग्राम के 8वीं उत्तीर्ण 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के महिलाओं से 12 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किया जाता है।
उक्त आवेदन एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर में सीधे जमा किया जा सकता है। नियत तिथि के उपरांत प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नही किया जावेगा।



















