दोस्त की मंगेतर को देखकर 'झकास आयटम' कहना दूसरे दोस्त को पड़ा भारी , हो गया यह कांड
उत्तर प्रदेश , 04-02-2024 12:34:06 AM
मेरठ 03 फरवरी 2024 - मेरठ में एक दोस्त ने ही दोस्त की ईंट मारकर हत्या कर दी। गलती केवल इतनी थी कि दोस्त ने अपने दोस्त की मंगेतर की फोटो को देखकर कमेंट कर दिया था। इसी बात को लेकर शराब पी रहे दोस्तों के बीच झगड़ा हो गया। घटना ट्रांसपोर्ट नगर की है।
शुक्रवार सुबह एक दुकान के पास युवक का शव बरामद हुआ तो लोगों ने उसकी शिनाख्त प्रवीण के रूप में की। परिजनों को बुलाया और पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा। परिजनों ने बताया कि प्रवीण लेडीज टेलर था और गुरुवार शाम 7.30 बजे प्रवीण दोस्तों के साथ घर से निकला था। रात 11 बजे तक प्रवीण नहीं आया।
पुलिस ने मृतक के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है मुख्य आरोपी अभिषेक ने पुलिस को बताया तीनों दोस्त शराब पी रहे थे। तब अभिषेक ने प्रवीण को अपनी मंगेतर का फोटो दिखाया। अभिषेक का आरोप है प्रवीण ने मंगेतर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। अभिषेक ने बताया प्रवीण को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना।
अभिषेक ने बताया इस बात पर गुस्सा आ गया और वहीं रखी ईंट प्रवीण के सिर पर दे मारी। अभिषेक ने बताया इसके बाद वह फरार हो गया था। पुलिस ने जिस दूसरे आरोपी को पकड़ा है, वह नाबालिग है।


















