प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अमित नायक गिरफ्तार , साइबर क्राइम पुलिस की कार्यवाही , जाने क्या है मामला
देश , 03-02-2024 11:08:36 PM
अहमदाबाद 03 फरवरी 2024 - गुजरात साइबर क्राइम पुलिस ने शनिवार को गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता अमित नायक को गिरफ्तार कर लिया। उन पर की एक दीवार पर लिखे भाजपा के नारे को विकृत करते हुए वीडियो बनाकर उसका प्रसार करने का आरोप है। यह घटना तब सामने आई जब भाजपा के शाहपुर के अभियान और संचार संयोजक अभय शाह की नजर 29 जनवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अमित नायक के वीडियो पर पड़ी।
फुटेज में अमित नायक को दीवार पर लिखे भाजपा के नारे ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ पर पेंटिंग करते हुए दिखाया गया है। साइबर क्राइम पुलिस में दर्ज शिकायत में शाह ने नायक के कार्यों से इलाके में अशांति फैलने की संभावना पर प्रकाश डाला। शाह ने नायक के साथ अपनी बातचीत का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने नायक के विरोध के तरीके से असहमति जताई थी।
शाह द्वारा नायक से सोशल मीडिया से पोस्ट वापस लेने के अनुरोध के बावजूद, नायक ने कथित तौर पर धमकी दी और वीडियो को न हटाने की बात कही। इस टकराव के बाद शाह को साइबर अपराध अधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग की।



















