सोनिया और राहुल गांधी के अयोध्या नहीं जाने से टूटा कांग्रेस नेता का दिल , कह दी यह बड़ी बात
उत्तर प्रदेश , 12-01-2024 1:19:47 AM
गाजियाबाद 11 जनवरी 2024 - कांग्रेस ने अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के लोकार्पण का न्यौता अस्वीकार करते हुए इस सामारोह में शामिल नहीं होने का फैसला किया हैं। पार्टी की तरफ से जयराम रमेश ने आधिकारिक तौर पर पत्र जारी किया हैं जिसमें उन्होंने इस अस्वीकृति की वजह का खुलासा भी किया हैं।
बहरहाल कांग्रेस आलाकमान के इस फैसले को लेकर भाजपा ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी हैं तो वही उत्तर प्रदेश इकाई के कांग्रेस नेता और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी गहरी निराशा जाहिर की हैं। न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में प्रमोद कृष्णम ने कहा कि आलाकमान के इस फैसले से उनका दिल टूट गया हैं। “राम मंदिर और भगवान राम सबके हैं।
कांग्रेस हिंदू विरोधी पार्टी नहीं है, कांग्रेस राम विरोधी नहीं है। यह कुछ लोग हैं जिन्होंंने इस तरह का फैसला कराने में भूमिका अदा की है। प्रमोद कृष्णम के कहा कि इस फैसले से पार्टी के कई कार्यकर्ताओं का दिल टूटा है। निमंत्रण को स्वीकार ना करना बेहद दुखद और पीड़ादायक है।”
गौरतलब हैं कि कांग्रेस ने सोशल मीडिया में बकायदा एक लेटर शेयर किया, जिसमें उसने राम मंदिर के उद्घाटन में न जाने के फैसले का कारण बताया कि धर्म निजी मामला है लेकिन बीजेपी-RSS ने मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम को अपना इवेंट बना लिया है। कांग्रेस के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर प्रतिक्रियाएं भी खूब आईं।


















