बड़ी खबर - भाजपा विधायक हुए सड़क हादसे का शिकार , हॉस्पिटल में किया गया भर्ती
उत्तर प्रदेश , 07-01-2024 10:59:08 PM
झांसी 07 जनवरी 2024 - यूपी के झांसी जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहां चिरगांव थाना क्षेत्र में NH-27 बाईपास पर भाजपा विधायक की कार दुर्घटना का शिकार हो गई। बीजेपी विधायक जवाहर लाल राजपूत अपनी कार से जा रहे थे तभी हाइवे पर उनकी कार का स्कॉर्पियो से टक्कर हो गई।
जानकारी के अनुसार कोतवाली मोठ क्षेत्र के ग्राम अटरिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत अपने गनमैन व ड्राइवर के साथ फॉर्च्यूनर कार द्वारा झांसी से ग्राम अटरिया कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह चिरगांव थाना क्षेत्र बाईपास नेशनल हाईवे क्रमांक 27 पर से निकल रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
वहीं भाजपा गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत समेत सभी लोग इस दुर्घटना में मामूली चोटों के साथ बाल-बाल बच गए। सूचना मिलते ही चिरगांव थाना प्रभारी अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सभी को सुरक्षित कार से बाहर निकाल कर इलाज क़े लिए अस्पताल भेजा गया।


















