छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र की तारीख का एलान , सत्र के दौरान होगी 20 बैठके , देखे तारीख
रायपुर , 05-01-2024 3:13:57 AM
रायपुर 04 जनवरी 2024 - छत्तीसगढ़ विधानसभा का अगला सत्र 05 फरवरी से शुरू होगा जो 01 मार्च तक चलेगा। इस सत्र में सरकार कई प्रावधान ला सकती है। इस संबंध में विधानसभा की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, छत्तीसगढ़ की षष्ठम् विधानसभा का द्वितीय सत्र 05 फरवरी से शुरू होगा। 01 मार्च तक चलने वाले सत्र में कुल 20 बैठकें होंगी। सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण के अलावा वित्तीय कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य सम्पादित किए जाएंगे।



















