छत्तीसगढ़ - IPS अधिकारियों के तबादले में BIG UPDATE , SP ही नही IG और DIG भी होंगे बदली
रायपुर , 05-01-2024 2:52:01 AM
रायपुर 04 जनवरी 2024 - छत्तीसगढ़ में IAS अफसरों के ट्रांसफर के बाद अब जल्द ही IPS की लिस्ट आयेगी। एक दिन पहले ही सरकार ने 19 जिलों के कलेक्टर के साथ ही 88 IAS अफसरों का तबादला किया था। जिस तरह की जंबो लिस्ट IAS अफसरों की जारी हुई है, उससे एक बात तो साफ है कि IPS अफसरों की लिस्ट भी लंबी ही होगी।
चर्चा है कि इस लिस्ट में सिर्फ SP ही नहीं होंगे, बल्कि रेंज IG और DIG भी शामिल होंगे। ये लिस्ट भी आज कल में ही जारी हो सकती है। बुधवार रात की लिस्ट के बाद से IPS की लिस्ट को लेकर अटकलें काफी तेज है। IAS अफसरों की लिस्ट में कई ऐसे भी नाम हैं, जो लूप लाइन में थे, लेकिन अब उन्हें अच्छी पोस्टिंग मिली है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा हैं कि IPS की लिस्ट में भी कुछ ऐसा ही दिखेगा। IPS की ट्रांसफर लिस्ट में कई चौकाने वाले नाम आ सकते हैं।
बताया जा रहा है कि सरकार इस लिस्ट में भी दर्जन भर से अधिक जिलों के एसपी को इधर से उधर कर सकती है। कई IPS अफसरों को PHQ बुलाया जा सकता है, वहीं PHQ से कई फील्ड में जायेंगे। वहीं बटालियन में वर्षों से पड़े कुछ अफसरों की भी धमाकेदार वापसी होगी। पिछली सरकार में कई परफार्मिंग अफसर या तो बटालियन में ही पड़े रह गये या फिर जिलों से हटाकर लूप लाइन में डाल दिये गये, ऐसे अफसरों को अच्छी पोस्टिंग मिल सकती है।



















