छत्तीसगढ़ - IAS के बाद अब IPS अधिकारियों की बारी , किसी भी वक्त हो सकता है तबादले का जम्बो आदेश जारी
रायपुर , 04-01-2024 8:08:18 PM
रायपुर 04 जनवरी 2024 - IAS अफसरों के तबादले के बाद पुलिस महकमे में हलचल बढ़ गई हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक़ अब कभी भी पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल सामने आ सकता हैं। गृह विभाग कभी भी पुलिस डिपॉर्टमेंट में बड़ी सर्जरी कर सकती हैं। सूत्रों की मानें तो सूची लगभग तैयार कर ली गई हैं, जिसे गृह विभाग से अप्रूव होना बाकी हैं।
सीएम साय और गृहमंत्री विजय शर्मा की तरफ से हरी झंडी मिलते ही सूची जारी कर दी जाएगी। इन तबादलों में रेंज आईजी ,जिलों के ASP और SP समेत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के असफर प्रभावित होंगे।
बता दें कि बुधवार देर रात सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने 89 IAS के तबादले की लिस्ट जारी की है। इनमें कई जिलों के कलेक्टर और संभागायुक्त शामिल हैं।



















