छत्तीसगढ़ - साय सरकार के पास सिर्फ 48 घंटे का वक्त , इस 48 घंटे के दौरान करना होगा यह काम नही तो,,,
रायपुर , 04-01-2024 4:32:30 AM
रायपुर 03 जनवरी 2023 - कलेक्टरों के ट्रांसफर की मियाद खत्म होने में अब 48 घंटे का वक्त बचा है। ऐसे में छत्तीसगढ़ की ब्यूरोक्रेसी में लिस्ट को लेकर अटकलों का दौर तेज हो गया है। पहले छोटी लिस्ट आने की बात कही जा रही थी, लेकिन अब चर्चा है कि लिस्ट थोड़ी लंबी होगी और इसकी आंच 10 से ज्यादा जिलों तक पहुंचेगी।
पूरी लिस्ट लोकसभा इलेक्शन को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है, लिहाजा हर नामों पर बारीकी से चर्चा हो रही है। चर्चा है कि कल किसी भी वक्त लिस्ट आ सकती है, ताकि 05 जनवरी तक सभी अपने डिस्ट्रिक्ट में ज्वाइन कर लें। चर्चा है कि सरकार दर्जन भर से अधिक जिलों के कलेक्टर और कुछ जिलों के एसपी को बदलने के साथ ही सचिव स्तर पर IAS अफसरों की पोस्टिंग लिस्ट जारी करेगी। साथ ही डीजीपी-आईजी इंटेलिजेंस और एडीजी नक्सल आपरेशन के बदलने की चर्चाए तेज हो गयी है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में साय सरकार को बने आज पूरे एक महीने हो गये है। मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम की शपथ के बाद से ही प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी में तबादले की अटकले तेज हो गयी थी। लेकिन मंत्रिमंडल के गठन और फिर मंत्रियों को विभाग के बंटवारे के कारण इस आदेश पर मुहर नही लग पायी।
पिछले दिनों मंत्रियों को विभागों का बंटवारा होने के बाद अब मंत्रायल में कामकाज शुरू हो गये है। अफसरों के प्रमोशन के साथ ही एक ही विभाग में दो-दो सेकरेट्री हो गये हैं, लिहाजा तय है कि जल्द ही सचिव स्तर पर लिस्ट जारी होगी।



















