नर्सरी से 8वी तक के स्कूलों को फिर से बंद करने का आदेश , इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला
उत्तर प्रदेश , 04-01-2024 1:04:24 AM
नोएडा 03 जनवरी 2024 - गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने ठंड के मद्देनजर 06 जनवरी तक नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं के सभी मान्यताप्राप्त विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है।
गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि कड़ाके की ठंड एवं घने कोहरे के चलते समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नर्सरी से आठवीं कक्षाओं तक के बच्चों के वास्ते 06 जनवरी तक अवकाश करने का आदेश दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



















