छत्तीसगढ़ - प्राइवेट स्कूल के बस और ऑटो चालको ने हड़ताल को दिया समर्थन , कल नही चलेगा स्कूल बस और ऑटो
रायपुर , 03-01-2024 2:49:02 AM
रायपुर 02 जनवरी 2024 - छत्तीसगढ़ में कल प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। प्राइवेट स्कूल के बस और ऑटो चालको ने ट्रक और बस वालों के देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में कल बस और ऑटो नहीं चलाने का फैसला किया है।
छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि ट्रक वालों की देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में कल स्कूल बस और ऑटो चालकों ने भी वाहन नहीं चलाने का फैसला किया है। स्कूल बस और ऑटो वाला की यह हड़ताल केवल एक दिन के लिए है।
राजीव गुप्ता ने स्पष्ट किया कि स्कूल बंद नहीं रहेंगे। सभी स्कूलों में टीचर आएंगे और जो पालक अपने बच्चों को स्कूल ला और ले जा सकते हैं वे अपने बच्चों को स्कूल ला सकते हैं।
बताया जा रहा है कि रायपुर के ऑटो चालक यूनियन ने भी हड़ताल के समर्थन में कल ऑटो नहीं चलाने का फैसला किया है।



















