छत्तीसगढ़ - पूर्व गृहमंत्री ननकीराम ने इन IAS और IPS अधिकारियों के खिलाफ खोला मोर्चा
रायपुर , 03-01-2024 12:40:28 AM
रायपुर 02 जनवरी 2024 - संविदा में कार्यरत IAS - IPS अधिकारियों की नियुक्ति समाप्त करने की मांग को लेकर पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने CM विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। पूर्व गृहमंत्री कंवर ने आरोप लगाया है कि, ये अधिकारी कांग्रेस मानसिकता के है और चुनाव में कांग्रेस ने फायदा लेने के लिए इनको संविदा नियुक्ति दी थी।
पूर्व विधायक ननकीराम कंवर ने CM साय को लिखे पत्र में कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव 2023 एवं लोकसभा चुनाव 2024 में फायदा लेने की मंशा से संविदा नियुक्ति दी गई थी। पत्र में उन्होंने जिन अधिकारियों के नाम का जिक्र किया है उनमें सामान्य प्रशासन सचिव डीडी सिंह , DGP अशोक जुनेजा , DGP जेल संजय पिल्ले, राजभवन के IAS अमृत खलखो , आदिम जाति कल्याण विभाग एके अनंत शामिल हैं।
इनके अलावा लघु वनोपज संघ राकेश चतुर्वेदी, वन औषधि पादप बोर्ड जेएस राव, नवाचार आयोग अध्यक्ष विवेक ढांड, धनंजय देवांगन, एसएस बजाज, राय सिंह ठाकुर, एसपीएस श्रीवास्तव, डीएम अवस्थी, संजय शुक्ला के अतिरिक्त और भी अधिकारी-कर्मचारियों की संविदा नियुक्ति दी गई है। कंवर ने आरोप लगाया कि ये सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कांग्रेस मानसिकता के है, जिन्हें नियम न होने के बाद भी संविदा नियुक्ति दी गई है।



















