छात्रा के साथ रेप के आरोपियों का निकला बीजेपी से कनेक्शन , पार्टी ने तीनों को किया निष्कासित
उत्तर प्रदेश , 02-01-2024 4:55:57 AM
वाराणसी 01 जनवरी 2024 - IIT-BHU में दो महीने पहले एक छात्रा के साथ हुए रेप मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। जिन तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा था, उनका बीजेपी से कनेक्शन निकला और विपक्ष द्वारा भी उन पर एक्शन की मांग हुई। अब दबाव को बढ़ता देख बीजेपी एक्शन मोड में आ गई है। पार्टी की तरफ से तीनों ही आरोपियों को पार्टी से तुरंत निष्कासित कर दिया गया है। इसी मामले में कोर्ट ने तीनों आरोपियों 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इस मामले में वाराणसी बीजेपी जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि तीनों ही आरोपियों का एक जुर्म में नाम सामने आया, ऐसे में पार्टी के निर्देश अनुसार तीनों को ही निष्कासित कर दिया गया है। आगे भी पार्टी जो आदेश देगी, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। वैसे अभी तक ये साफ नहीं है कि निष्कासित किए गए तीनों आरोपी BJP में किस पद पर काम कर रहे थे।
यह भयावह घटना 01 नवंबर की रात को IIT - BHU में हुई थी। जब बुलेट पर तीन युवकों ने बंदूक की नोक पर एक छात्रा को कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया। वे उसके साथ मारपीट और सामूहिक बलात्कार करने लगे और इसे रिकॉर्ड भी किया। पीड़ित छात्रा इंजीनियरिंग विभाग में बी.टेक की छात्रा है।
यह मामला लगभग 1:30 बजे का है जब वह टहल रही थी। जब कैंपस में गांधी स्मृति हॉस्टल चौराहे के पास उसका सामना उसकी दोस्त से हुआ। यहीं बुलेट पर सवार तीन आरोपियों ने उन्हें रोक लिया और उसकी दोस्त को जाने को कहा गया। तीनों आरोपी पीड़िता को जबरन एक सुनसान इलाके में ले गए जहां उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया, धमकियां दी गईं और उपसका फोन लूट लिया।



















