तेज रफ्तार बस ने एम्बुलेंस को मारी टक्कर , हादसे में दो स्वास्थ्य कर्मी की मौके पर ही मौत
मध्य प्रदेश , 30-12-2023 7:17:31 AM
भोपाल 30 दिसंबर 2023 - बैरसिया थाना इलाके में शुक्रवार शाम तेज रफ्तार बस ने सामने से आ रही एंबुलेंस को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि एंबुलेंस चालक और ईएमटी स्टाफ के युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बस में सवार छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
एंबुलेंस भोपाल से किसी मरीज को अस्पताल में छोड़कर बैरसिया लौट रही थी, तभी इमला चौकी और बैरसिया के बीच ग्राम भैसोंदा के पुल पर हादसे का शिकार बन गई। बैरसिया थाना पुलिस के मुताबिक बैरसिया निवासी 35 वर्षीय कमलेश 108 एंबुलेंस का चालक था। इसी एंबुलेंस में बैरसिया निवासी 36 वर्षीय नेतराम बंसल ईएमटी स्टाफ के रूप में तैनात थे।
चालक कमलेश और ईएमटी स्टाफ नेतराम गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने किसी तरह दोनों को एंबुलेंस से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। वहां चेक करने के बाद डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बैरसिया थाना प्रभारी नरेंद्र कुलस्ते ने बताया कि इस दुर्घटना में बस में सवार छह लोगों को भी चोट लगी हैं। उन्हें उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।



















