प्रेमी के साथ रहने के लिए पत्नी ने दी पति के हत्या की सुपारी , 06 महीने में में हुई विधवा
उत्तर प्रदेश , 30-12-2023 1:21:58 AM
मेरठ 29 दिसंबर 2023 - मेरठ से सनसनी खेज वारदात सामने आई है। यहां एक युवती ने प्रेमी से शादी करने के लिए शादी के छह महीने बाद ही पति की हत्या करा दी। हत्या के लिए उसने शूटर को सुपारी दी। पूरी वारदात लूट और हत्या का दिखाई दे इसका पूरा प्लान भी खुद तैयार किया। हत्या भी अपनी आंखों के सामने ही कराई। हत्यारों ने पत्नी के सामने ही पति के सिर और सीने में गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने जब जांच शुरू की तो सुराग मिलते गए और पत्नी की करतूत सामने आ गई। पता चला कि शादी के पहले से ही उसका एक युवक से प्रेम संबंध था। अपनी अय्याशी के लिए ही प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
इसी साल 22 जून को मेरठ के सरधना की अर्चना की शादी बागपत के बड़ौत के तेवड़ी के अरुण से हुई थी। अरुण एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर था।
घटना को लेकर पत्नी अर्चना ने कहानी बनाई की वे गुरुवार की शाम सरधना से बड़ौत लौट रहे थे। नहर के पास अचानक बाइक सवारों ने पीछे से आकर उनकी बाइक रोक ली। इसके बाद लूट करने की कोशिश की। पति ने जब विरोध किया तो उसे गोली मारकर जेवर और पैसे लूट कर फरार हो गए।
घटना में अर्चना को वारदात में एक खरोंच तक नहीं आना सबसे पहले शक का कारण बना और अर्चना का झूठ पकड़ा गया।



















