छत्तीसगढ़ - मामूली विवाद में युवक की हत्या , पति और पत्नी सहित 06 लोगो ने दिया वारदात को अंजाम
मुंगेली , 30-11-2023 5:58:39 AM


मुंगेली 30 नवंबर 2023 - पुरानी रंजिश में एक परिवार ने पड़ोसी की हत्या कर दी पुलिस ने मामले में पति और पत्नी सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना मुंगेली सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम लिम्हा की है।
जानकारी के मुताबिक 26 नवंबर को भागवत निषाद की हत्या कर दी गई थी। भगवान निषाद की अपने पड़ोसी हीरालाल निषाद के परिवार से पुरानी रंजिश थी। मृतक की पत्नी परदेशनी बाई ने कोतवाली थाने में पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया था कि पड़ोसी हीरालाल निषाद ने अपनी पत्नी गंगोत्री , पुत्र देवचरण उर्फ सूरज व तीन पुत्रियों के साथ मिलकर अश्लील गाली गलौज करते हुए पत्थर, लाठी, डंडा और हाथ मुक्का से उसके पति भागवत निषाद के साथ मारपीट की। मारपीट के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। बीच बचाव करने पर आरोपियों ने उससे तथा उसके पुत्र मनोहर, पुत्री राधिका, बहु रिका, देवर रामफल निषाद को भी मारपीट कर चोट पहुंचाये हैं।
पुलिस ने मामले में धारा 174 , 147, 148 ,302 , 294 , 323 , 506 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान मृतक भागवत निषाद के शव का पंचनामा कर PM करवाया गया। मामले में आरोपियों से पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया। आरोपियों ने घटना करना स्वीकार किया। आरोपियों के निशानदेही पर खून से लगे पत्थर, लाठी, एवं डंडे को जब्त किया गया। साथ ही हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।