छत्तीसगढ़ - भाजपा के साथ सौदेबाजी करने वाले कांग्रेसी विधायक चिंतामणि जी की चिंता बढ़ी , अब ना घर के रहे और ना,,,
रायपुर , 25-10-2023 8:17:06 PM
रायपुर 25 अक्टूबर 2023 - टिकट कटने से कांग्रेस पार्टी से नाराज चिंतामणि महाराज ने ऑफर के तहत बीजेपी से टिकट मांगी थी. लेकिन बीजेपी ने टिकट नहीं दी है. आज जारी किए चौथी लिस्ट में भाजपा ने अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल को प्रत्याशी घोषित किया है।
बता दे कि बीते दिनों चिंतामणि महाराज ने कहा था कि अगर उन्हें अंबिकापुर सीट से डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के खिलाफ टिकट मिले, तो वे बीजेपी में शामिल होने पर विचार कर सकते हैं. महाराज ने दावा किया कि बीजेपी उन्हें लोकसभा चुनाव में टिकट देने को तैयार है।
वर्तमान में अंबिकापुर सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता TS सिंहदेव विधायक हैं. उन्हें इस सीट से फिर उम्मीदवार बनाया गया है. 90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए 07 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. सामरी और अंबिकापुर उन 70 सीटों में से हैं, जिन पर दूसरे चरण में मतदान होगा. वोटों की गिनती 03 दिसंबर को होगी।



















