छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर - BJP ने की चौथी लिस्ट जारी , एक विधायक का टिकट कटा , चारो चेहरे नए
रायपुर , 25-10-2023 7:28:07 PM
रायपुर 25 अक्टूबर 2023 - बीजेपी ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की हैं. छत्तीसगढ़ में भाजपा की चौथी लिस्ट में 4 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है. भाजपा ने अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल (Rajesh Aggarwal , Ambikapur) को प्रत्याशी बनाया है. बेलतरा से सुशांत शुक्ला (Sushant Shukla, Beltara) , कसडोल से धनीराम धीवर (Kasdol , Dhaniram Dhiwar) और बेमेतरा से दीपेश साहू (Dipesh Sahu , Bemetara) को प्रत्याशी बनाया गया है।
चारों सीटों पर नए चेहरे को मौका दिया गया है. बेलतरा से भाजपा ने विधायक रजनीश सिंह का टिकट काटकर सुशांत शुक्ला को मैदान में उतारा है।



















