सक्ती - 25 अक्टूबर बुधवार को पूरे सक्ती शहर की बिजली इतने घंटे रहेगी बंद , जाने वजह
सक्ती , 24-10-2023 11:32:21 PM
सक्ती 24 अक्टूबर 2023 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से बिजली को लेकर एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा बुधवार 25 अक्टूबर को सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक पूरे शहर की बिजली बंद रहेगी।
बिजली विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सक्ती शहर सब स्टेशन का ब्रेकर खराब हो गया है कल दिनांक 25 अक्टूबर 2023 बुधवार को सुबह 09 से दोपहर 12 बजे तक सक्ती शहर सब स्टेशन में 33 kv ब्रेकर बदलने का कार्य किया जाना है जिससे पूरी सक्ती शहर , प्रीतम ट्रैक्टर , SDM आफिस , SDOP आफिस , नगरपालिका आफिस , वंदना फैक्ट्री , DM राईस मिल , मनीष चपड़ा कारखाना तरफ की बिजली बंद रहेगी।
इसी तरह कल दिनांक 25 अक्तूबर 2023 बुधवार को सुबह 10 बजे से दर्रा सब स्टेशन में पावर ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य किया जाना है जिससे स्टेशन पारा वार्ड क्रमांक 18 , दर्रा सब स्टेशन की ओर की बिजली बंद रहेगी पावर ट्रांसफार्मर बदलने के बाद बिजली चालू होने की संभावना बिजली विभाग ने जताई है।


















