प्रियंका गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा , CM बघेल के नामांकन रैली में होंगी शामिल , देखे पूरा शेड्यूल
रायपुर , 24-10-2023 5:23:39 PM
रायपुर 24 अक्टूबर 2023 - छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होने के बाद अब सभी राजनीतिक पाटियों ने अपने अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार रहे हैं। वहीं उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया भी शुरु हो गई। सीएम भूपेश बघेल दुर्ग में 30 अक्टूबर को नामांकन करेंगे। इस नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रही हैं।
बता दें कि दुर्ग जिले के 6 प्रत्याशी एक साथ नामांकन भरेंगे। CM भूपेश बघेल 8 जिलों का दौरा कर नामांकन में शामिल होंगे। 25 अक्टूबर को CM बघेल बेमेतरा और बालोद , 26 अक्टूबर को बलौदाबाजार , रायपुर और 27 अक्टूबर को सरगुजा और रायगढ़ जाएंगे वही 30 अक्टूबर को दुर्ग और बिलासपुर जाएंगे।



















