प्रत्याशी का विरोध करना भाजपा के चार नेताओ को पड़ा भारी , पार्टी ने चारों को दिखाया बाहर का रास्ता
देश , 24-10-2023 7:22:09 AM
जयपुर 24 अक्टूबर 2023 - राजस्थान में चुनावी बयार चल रही है. चुनावी दावेदारी करने वाले नेताओं को टिकट नहीं मिलने पर उनके समर्थकों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. कई जगहों पर संगठन पर भड़ास निकालने के लिए हंगामा, तोड़फोड़ और नारेबाजी की जा रही है. राजसमंद में बीजेपी के असंतुष्ट नेताओं के समर्थकों ने कथित तौर पर पार्टी के जिला कार्यालय में तोड़फोड़ की और फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया. यहां पार्टी हाईकमान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
बता दें कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी, कांग्रेस समेत अन्य दलों की तरफ से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा रहा है. एक सीट पर कई दावेदार होने से बड़ी संख्या में नेताओं को मायूसी हाथ लग रही है. उनके समर्थकों में गुस्सा देखा जा रहा है.
रविवार को टिकट वितरण के विरोध में राजसमंद में जमकर हंगामा हो गया. यहां बीजेपी के असंतुष्ट नेताओं के समर्थकों ने सड़क पर उतरकर हंगामा किया. सड़क पर टायर जलाए. चुनाव अभियान से संबंधित सामग्री में आग लगा दी. ये कार्यकर्ता कथित तौर पर दीप्ति माहेश्वरी की उम्मीदवारी का विरोध कर रहे थे।
घटना के तुरंत बाद बीजेपी एक्शन मोड में आई और राज्य अनुशासन समिति ने संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और हिंसक विरोध प्रदर्शन को अनुशासनहीनता माना और चार नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड कर दिया।



















