सक्ती में आमसभा को सम्बोधित करते हुए CM भूपेश बघेल ने कही यह बड़ी बात,,,
सक्ती , 24-10-2023 2:40:22 AM
सक्ती 23 अक्टूबर 2023 - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सक्ती के आमसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज से ठीक 5 साल पहले आप लोगों ने कांग्रेस पर भरोसा जताते हुए हमें तीन चौथाई बहुमत देकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी। हमारी सरकार ने आपके भरोसे पर खरा उतरते हुए कई ऐतिहासिक फैसले लिए जिससे प्रदेश के किसान, मजदूर समेत सभी वर्गों का उत्थान हुआ है।
हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़िया संस्कृति को सहेजने के लिए कई कार्य किए जिससे आज सबको लगता है कि अब प्रदेश में उनकी अपनी छत्तीसगढ़िया सरकार है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर गलती से भाजपा की सरकार आ जाएगी तो फिर ना तो 20 क्विंटल पर खरीदी हो पाएगी ना स्वामी आत्मानंद स्कूलों का संचालन होगा , गोबर की खरीदी होगी और ना ही गरीबों को मुफ़्त राशन मिल पायेगा कांग्रेस की सभी जनहितैषी योजनाओं को भाजपा बंद कर देगी।


















