छत्तीसगढ़ - कांग्रेस ने जारी की 07 बचे हुए प्रत्यासियो की लिस्ट , देखे किसे कँहा से बनाया गया उम्मीदवार
रायपुर , 23-10-2023 2:39:37 AM
रायपुर 22 अक्टूबर 2023 - कांग्रेस ने अपने बाकी बचे 7 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने बाकी बचे 7 सीटों में से दो विधायकों को रिपीट किया है। रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा को पार्टी ने दोबारा मौका दिया है, वहीं बैंकुठपुर से अंबिका सिंहदेव को मौका मिला है तो सरायपाली , महासमुंद , कसडोल , सिहावा और धमतरी से प्रत्याशी बदले हैं।
डाउनलोड कर देखे लिस्ट..



















