जांजगीर चाम्पा - 10 लाख कीमत की 87 नग कार्टून अवैध फटाके के साथ दो विक्रेता गिरफ्तार
जांजगीर चाम्पा , 23-10-2023 12:49:45 AM
जांजगीर चाम्पा 22 अक्टूबर 2023 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 22 अक्टूबर 2023 को मुखबीर सूचना मिली की थाना जांजगीर क्षेत्र के दुकान में अवैध रूप से भारी मात्रा में फटाखे भंडारण कर रखा है इस सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी किशोर कुमार खन्नी निवासी अकलतरा रोड जांजगीर के कब्जे से 29 कार्टून जिसमे विभिन्न प्रकार के फटाखा किमत 02 लाख 40 हजार रुपया बरामद किया कर थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 727/23 धारा 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया।
इसी तरह आरोपी निर्मल गुरुनानी निवासी वार्ड क्रमांक 16 जांजगीर के कब्जे से 58 कार्टून एवम 12 बोरी जिसमें विभिन्न प्रकार के फटाखा कीमत 07 लाख 50 रुपये को गवाहो के समक्ष बरामद कर आरोपी के विरुद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 728/23 धारा 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया।



















