छत्तीसगढ़ - उपेक्षा से नाराज ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने समर्थकों के साथ दिया इस्तीफा
रायपुर , 16-10-2023 6:12:39 AM
रायपुर 16 अक्टूबर 2023 - छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट जारी होने के बाद अब कांग्रेस में भी बगावत का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रत्याशियों से नाराज कई नेताओं और उनके समर्थकों ने इस्तीफा दे दिया है।
बता दें कि, कांग्रेस की पहली सूची में 8 सीटिंग विधायकों को टिकट नहीं मिला है। डोंगरगढ़ से विधायक भुनेश्वर बघेल की जगह पार्टी ने हर्षिता स्वामी बघेल को प्रत्याशी बनाया है। इससे नाराज मुढ़ीपार (खैरागढ़) ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोमल साहू और उनके समर्थकों ने प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा सौंप दिया है।
वहीं डोंगरगढ़ युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सौरभ वैष्णव ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे की वजह उन्होंने जिनकों प्रत्याशी बनाया गया है उनसे खुश नहीं होना बताया है।


















