छत्तीसगढ़ - भाजपा की लिस्ट जारी होते ही दावेदारों ने की बगावत , डेमेज कंट्रोल करने में जुटे दिग्गज
गरियाबंद , 15-10-2023 5:55:05 AM
गरियाबंद 15 अक्टूबर 2023 - भाजपा में प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होते ही बगावत के सुर उठने लगे हैं. वहीं अब भाजपा के बड़े नेता बगावत करने वालों को मनाने में जुट गए हैं. इधर कांग्रेस में टिकट एलान के बाद टकराव बढ़ने की संभावना है।
भाजपा के बड़े नेताओं ने बिंद्रानवागढ़ में बगावत रोकने नाराज नेताओं से बंद कमरे में चर्चा की और उन्हें मना लिया। बता दें कि बिंद्रानवागढ़ में भाजपा से पूर्व विधायक गोवर्धन मांझी को प्रत्याशी बनाने के बाद विधायक डमरू धर पुजारी नाराज चल रहे थे. बाबा उदय नाथ , हलमंत धुरवा की नाराजगी भी जगजाहिर थी. नाराजगी के चलते दावेदार भागीरथी मांझी AAP में शामिल हो गए. बात बिगड़ते देख डेमेज कंट्रोल की जिम्मेदारी भाजपा ने पार्टी कोषाध्यक्ष दिलीप जायसवाल और संभाग सह प्रभारी रजनीश पाणीग्राही को सौंपा था।
दोनों बड़े नेता राजिम के पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय और भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू , मंडल अध्यक्ष गुरु नारायण तिवारी के साथ दिन भर बिंद्रानवागढ़ में रहे। भाजपा नेताओं ने पहले बाबा से मिलने कदली मुड़ा पहुंचे. फिर डमरूधर पुजारी के निवास मुनगापदर पहुंचे, जहां हलमंत ध्रुवा को भी बुलाया गया था।
प्रदेश के नेताओं ने पुजारी व धुरवा से बंद कमरे में घंटेभर तक चर्चा की. इस दरम्यान भाजपा प्रत्याशी गोवर्धन मांझी भी मौजूद रहे. इस सार्थक मुलाकात के बाद आला नेताओं ने नाराजगी दूर करने के साथ-साथ सीट जीतने का दावा भी कर दिया. भाजपा के इस डैमज कंट्रोल के बाद स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी राहत की सांस ली है।

















