जारी हुई एक और सूची , हाईकमान ने लगाई 31 प्रत्यासियो के नाम पर मुहर , देखे लिस्ट
मध्य प्रदेश , 15-10-2023 4:22:27 AM
भोपाल 14 अक्टूबर 2023 - मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इस बीच बसपा (बहुजन समाज पार्टी) ने अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है।
इस लिस्ट में 31 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। इसमें महेश कुशवाहा को महाराजपुर से , नवल सिंह धाकड़ को कोलारस से , मनोज सिंह रजक को खुरई से , अमरनाथ पटेल को देवतालाब से , शिव शंकर साकेत को देवसर से बहोरीबंद से गोविंद पटेल समेत कुल 31 लोगों के नाम शामिल है।
पेज को डाउनलोड कर देखे नाम :-


















