छत्तीसगढ़ - दो बाईक की सीधी टक्कर में दो लोगो की मौत , सक्ती जिले का रहने वाला था मृतक
बिलासपुर , 15-10-2023 1:14:25 AM
बिलासपुर 14 अक्टूबर 2023 - बाइक की सीधी टक्कर में दोनों बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 2 बाइक सवार घायल हुए हैं, जिनका इलाज मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. यह हादसा बिलासपु - मस्तूरी हाइवे पर दर्रीघाट में हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक, दर्रीघाट निवासी तिलक राम कश्यप अपने दोस्त सहोरिक सतनामी के साथ बाइक में सवार था, दोनों दर्रीघाट बस्ती तरफ जा रहे थे। वहीं सामने से सक्ती जिले के हसौद निवासी नागेश्वर साहू अपने साथी प्रफुल्ल साहू के साथ बाइक से बिलासपुर तरफ से वापस सक्ती जा रहे थे।
दर्रीघाट के पास दोनों बाइक चालकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों बाइक चालक तिलक राम कश्यप और नागेश्वर साहू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक में पीछे सवार सहोरिक और प्रफुल्ल दोनों युवकों को गंभीर चोट आई है, मस्तुरी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


















