सरकार से स्कूली छुट्टी में किया बदलाव , अब दुर्गा पूजा में 10 दिनों की रहेगी छुट्टी
देश , 14-10-2023 11:24:04 PM
भुवनेश्वर 14 अक्टूबर 2023 - देश में त्योहारों का समय शुरू हो गया है और इसी के साथ बच्चों को भी राहत मिली है. कई राज्यों में 10 दिन व उससे भी अधिक दिन की छुट्टियां कर दी गई हैं. तो यह स्कूली बच्चों के लिए खुशखबरी है. वहीं, बच्चे इस दौरान आराम से त्योहार मना सकेंगे।
ओडिशा सरकार ने दुर्गा पूजा के अवसर पर स्कूलों में दस दिन की छुट्टी की घोषणा की है. ओडिशा सरकार ने दुर्गा पूजा के अवसर पर 20 अक्टूबर से स्कूलों में दस दिन की छुट्टी की घोषणा की. एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है. माध्यमिक और प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा शुक्रवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक, सभी स्कूल 29 अक्टूबर तक बंद रहेंगे।
अधिसूचना में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को स्कूल प्राधिकारियों को पूजा अवकाश के बारे में निर्देश देने के लिए कहा गया है. सरकार ने 14 अक्टूबर को महालय के अवसर पर भी छुट्टी की घोषणा की है, जो पितृ पक्ष की समाप्ति का प्रतीक है।


















