चुनाव में ड्यूटी करने से बचने के लिए कर्मचारी ने रखी ऐसी शर्त की अधिकारियों के उड़े होश
मध्य प्रदेश , 14-10-2023 2:45:59 AM
विदिशा 13 अक्टूबर 2023 - सरकारी अमले में एक वर्ग ऐसा भी है, जिनके लिए चुनाव किसी मुसीबत से कम नहीं होता है। चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए सबसे ज्यादा कर्मचारी अपनी बीमारियों को हथियार बनाते हैं। एक आवेदन ऐसा भी आया है, जिसमें एक कर्मचारी ने चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए हवाला दिया कि उसके घुटने में दर्द है, जिसके कारण वह मतदान केंद्र पर बने शौचालय में नहीं बैठ सकते। उन्होंने आवेदन में यही कारण बताते हुए मतदान केंद्र पर ड्यूटी न लगाने का आग्रह किया है।
कर्मचारी ने यह भी लिखा है कि यदि उन्हें मतदान दल में रखा जाता है तो मतदान केंद्र पर कमोड वाले टयलेट की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा एक कर्मचारी ने आवेदन दिया है कि उनके हाथ में दर्द रहता है और वे मतदान प्रक्रिया के सुचारू रूप से संचालित नहीं कर सकते, इस वजह से उनकी मतदान केंद्र पर ड्यूटी न लगाई जाए।


















