पूर्व पार्षद के फ्लैट पर देर रात इनकमटैक्स विभाग की दबिस , 21 कार्टून बॉक्स में भरा करोड़ो रुपये बरामद
देश , 13-10-2023 3:24:16 PM
बेंगलुरु 13 अक्टूबर 2023 - बेंगलुरु में गुरुवार आधी रात को आयकर विभाग की छापेमारी में एक फ्लैट से करोड़ों की रकम जब्त की गई है. आयकर विभाग (Income Tax) ने पूर्व कांग्रेस पार्षद के आवास और उनके रिश्तेदारों के फ्लैट पर छापा मारा. आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा यह छापेमारी RT नगर में दो जगहों पर की गई।
पूर्व पार्षद अश्वत्थम्मा के एक रिश्तेदार के फ्लैट से इन पैसों की बरामदगी हुई है. RT नगर के आत्मानंद कॉलोनी में कार्टन बक्सों में पैक मिले करोड़ों रुपये को अब आयकर विभाग के अधिकारियों ने जब्त कर लिया. दरअसल आयकर विभाग ने गुरुवार को संदिग्ध कर चोरी को लेकर बेंगलुरु में कई जगहों पर छापेमारी की थी और इसी दौरान यह कैश बरामद हुआ है।


















