जांजगीर चाम्पा - NH-49 में बड़ा सड़क हादसा , ट्रेलर की टक्कर से बुलेट सवार आरक्षक की मौके पर ही मौत
जांजगीर चाम्पा , 12-10-2023 7:38:10 PM
जांजगीर 12 अक्टूबर 2023 - सड़क हादसे में एक आरक्षक की मौत हो गयी। घटना जांजगीर के पुटपुटा गांव के पास की है, जहां आरक्षक की बाइक को एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गयी। मृत आरक्षक का नाम राज कुमार सोनी बताया जा रहा है जो पुलिस लाइन में पदस्थ था।
जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार होकर आरक्षक ड्यूटी पर जा रहा था, इसी दौरान जैसे ही वो NH-49 पर पुटपुटा गांव के पास पहुंचा, पीछे से आ रही ट्रेलर ने राज कुमार की बाईक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर पँहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है।
घटना की सूचना परिजनों को दे दी है। इधर बाइक सवार आरक्षक को टक्कर मारने के बाद ट्रेलर बीच सड़क पर ही पलट गया। ट्रेलर में कोयला लदा हुआ था। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है।


















