छत्तीसगढ़ - भाजपा के इन 08 प्रत्यासियो पर दर्ज है आपराधिक मामले , दो महिला प्रत्याशी का भी नाम
रायपुर , 12-10-2023 7:08:17 PM
रायपुर 12 अक्टूबर 2023 - छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहला चरण का मतदान 07 नवंबर और दूसरा 17 नवंबर को किया जाएगा. चुनाव आयोग ने सभी दलों को अनिवार्य रूप से उनके उम्मीदवारों के आपराधिक रिकॉर्ड सार्वजनिक करने की बात कही थी. ऐसे में बीजेपी ने अपने 8 कैंडिडेट की आपराधिक जानकारी सोशल मीडिया के जरिए चुनाव आयोग को दी है।
बता दें कि, भाजपा के 8 प्रत्याशियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज है. पार्टी ने चुनाव आयोग को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है. सबसे अधिक आपराधिक मामले कवर्धा प्रत्याशी विजय शर्मा पर दर्ज हैं. इन आठ प्रत्याशियों में दो महिला प्रत्याशी भी शामिल है।
जानकारी के अनुसार, प्रतापपुर से शंकुन्तला सिंह , सरायपाली से सरला कोसरिया पर आपराधिक मामले दर्ज है. कवर्धा प्रत्याशी विजय शर्मा पर सात आपराधिक मामले, वैशालीनगर सीट से रिकेश सेन पर चेक बाउंस का मामला , कांकेर से आशा राम नेताम , खैरागढ़ से प्रत्याशी विक्रांत सिंह , महासमुंद से योगेश्वर राजू सिन्हा पर FIR दर्ज है।


















