लॉज में चल रहा था सेक्स रैकेट , नाबालिग बच्ची से भी कराया जा रहा था देह व्यापार , कई गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश , 12-10-2023 7:01:43 AM
औरैया 12 अक्टूबर 2023 - उत्तर प्रदेश की औरैया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं, जहां एक लॉज में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा कर तीन महिला, तीन पुरुषों सहित करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेजा गया है। वहीं पुलिस ने इस सेक्स रैकेट में शामिल एक नाबालिग लड़की को भी मौके से गिरफ्तार किया है।
इस नाबालिग ने पुलिस के सामने चौकने वाला खुलासा किया, साथ ही इस धंधे में आने की वजह अपने पिता को बताया। नाबालिग पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसे अपने ही घर में पिता के द्वारा बार-बार शोषण किया जाता था। पुलिस अभी मामले में और लोगों के शामिल होने को लेकर जांच में जुटी हुई है। तो वहीं इस धंधे का मास्टर माइंड कई राजनेताओं और अधिकारियों से अपने संबंध बता रहा है।
यह सेक्स रैकेट औरैया सदर में मंडी के पास बने सूर्या लॉज में चलाया जा रहा था। पुलिस को इस की सुचना मिली तो सयुंक्त टीम ने मिलकर छापा डाला और मौके से आधा दर्जन महिला और पुरुषों को हिरासत में ले लिया।
एसपी चारु निगम ने खुलासा करते हुए बताया कि इस पूरे मामले के संबंध में ज़ब सूर्या नाम के लॉज में दविश दी गई तब मौके से एक नाबालिग पीड़िता गुड़िया ( काल्पनिक नाम ) को भी बरामद किया गया, जिससे पुलिस ने पूछताछ की तो उसने इस पूरे मामले में चौकाने वाली बात बताई।


















