छत्तीसगढ़ - चुनाव आयोग ने अपनाया सख्त रुख , कलेक्टर और SP के बाद इस बड़े अधिकारी पर गिरी गाज
रायपुर , 12-10-2023 2:38:15 AM
रायपुर 11 अक्टूूबर 2023 - चुनाव आयोग ने स्पेशल सेकरेट्री मनोज सोनी को भी हटाने का आदेश दिया है। मनोज सोनी अभी फूड एंड सिविल स्प्लाई के साथ एमडी मार्कफेड और एमडी नान का चार्ज में है।चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि इस पोस्ट के लिए तीन नामों का पैनल भेजा जाये। साथ ही चुनाव आयोग ने 5 साल से एक ही जगह पर पदस्थ रहने के मामले में कल शाम 5 बजे तक जवाब मांगा है।
बता देें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने दो कलेक्टर , तीन एसपी और दो एएसपी को हटाने का आदेश दिया है। रायगढ़ कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा , बिलासपुर कलेक्टर संजीव झा , राजनांदगांव के एसपी अभिषेक मीणा , दुर्ग के एसपी शलभ कुमार सिन्हा , कोरबा के एसपी उदय किरण , बिलासपुर के एएसपी अभिषेक महेश्वरी व दुर्ग के एडिश्नल एसपी संजय ध्रुव को चुनाव आयोग ने हटाने का आदेश दिया है।


















