CM भूपेश बघेल की एक तश्वीर शोशल मीडिया में हुई वायरल , तश्वीर को लेकर भाजपा ने कही यह बात
रायपुर , 11-10-2023 6:43:24 PM
रायपुर 11 अक्टूबर 2023 - छत्तीसगढ़ में आज सुबह से ही एक तश्वीर जमकर वायरल हो रही है। वायरल तश्वीर में जो शख्स दिखाई दे रहे हैं। वह कोई और नहीं बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल है जिनके हाथ में फोन है और फोन में एक गेम चल रहा है। इस गेम से अधिकांश लोग वाकिफ है इस गेम को कैंडी क्रश के नाम से जाना जाता है।
दरअसल स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक चल रही थी जिसके बीच एक तश्वीर सामने आई तश्वीर में उप मुख्यमंत्री TS सिंहदेव , PCC चीफ दीपक बैज , प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा सहित CM भूपेश बघेल भी मौजूद थे।
भाजपा ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर लिखा की भूपेश जी भी निश्चिंत हैं, उन्हें पता है कितनी भी माथा पच्ची कर लें सरकार तो आनी नहीं है। शायद इसीलिए कांग्रेस के प्रत्याशी चयन से संबंधित बैठक में ध्यान देने के बजाय उन्होंने CANDY CRUSH खेलना उचित समझा।


















