छत्तीसगढ़ - मौजूदा कांग्रेस विधायक पर भाजपा प्रत्याशी ने लगाया यह गभीर आरोप , मचा हड़कंप
कोरबा , 11-10-2023 6:10:28 AM
कोरबा 11 अक्टूबर 2023 - तानाखार से बीजेपी प्रत्याशी रामदयाल उईके ने कांग्रेस विधायक मोहितराम केरकेट्टा पर धर्मांतरण का गंभीर आरोप लगाया है। उईके ने मीडिया से चर्चा में कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस अपने ही पार्टी के नेताओं का शिकार करती है।
कांग्रेस ने सबसे पहले डाॅ. भंवर सिंग पोर्त को शिकार बनाया, दूसरा शिकार अरविंद नेताम को बनाया….मुझे तीसरा शिकार बनाया, अब चौथा शिकार के रूप में बाबाजी को बना चुके थे….अब बाबा को साधने में लगे है। उईके ने कांग्रेस और डिप्टी सीएम सिंहदेव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लास्ट टाइम में दवा-पानी करने से मरीज जो है तकलीफ में ही रहता है।
टिकटों की घोषणा के बाद अब प्रत्याशियों के तीखे बयान भी सामने आ रहे है। ताजा बयान पाली-तानाखार से बीजेपी प्रत्याशी रामदयाल उईके का सामने आया है। बता दे एक वक्त तक तानाखार से कांग्रेस की टिकट पर रामदयाल उईके के नाम रिकार्ड वोटों से जीत दर्ज करने का रिकार्ड रहा है। लेकिन साल 2018 के विधानसभा चुनाव में उईके ने कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शमिल होकर घर वापसी कर ली थी। बीजेपी से टिकट मिलने के बाद उईके को साल 2018 में हार का सामना करना पड़ा था। बावजूद इसके बीजेपी ने रामदयाल उईके पर दोबारा भरोसा जताते हुए अपना प्रत्याशी बनाया है।


















