छत्तीसगढ़ी हीरो का विरोध शुरू , टिकट मिलते ही पार्टी में चला इस्तीफे का दौर
रायपुर , 11-10-2023 4:12:56 AM
रायपुर 10 अक्टूबर 2023 - भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जो प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की है उसको लेकर अब विरोध स्थानीय नेताओं में साफ़ देखने को मिल रहा है। भाजपा ने अनुज शर्मा को धरसींवा विधानसभा से चुनावी रण में उतरा है। बता दें कि भाजपा की लिस्ट घोषणा से पहले जैसे ही वायरल हुई थी तब से ही अनुज शर्मा के नाम का विरोध किया जा रहा था।
अब जैसे ही अनुज शर्मा की टिकट फाइनल हुई तो उनको भी स्थानीय नेताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकरी के अनुसार पार्टी से इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है। आज भाजपा के विभिन्न पदों पर रह चुके क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता महेश नायक ने मंडल अध्यक्ष को अपना इस्तीफा दे दिया। महेश नायक ने इस्तीफे के कारण उन्होंने बाहरी प्रत्याशी थोपना ओर स्थानियों की उपेक्षा को बताया है।


















