छत्तीसगढ़ - टिकट बंटवारे में भाजपा ने की चालाकी , एक बड़े वर्ग को साधने में हुआ सफल ???
रायपुर , 10-10-2023 2:51:33 PM
रायपुर 10 अक्टूबर 2023 - चुनाव आयोग द्वारा सोमवार को छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में चुनाव का ऐलान कर दिया। इसके कुछ देर बाद भाजपा ने 64 प्रत्याशियों के साथ अपनी दूसरी सूची जारी कर दी। दोनों सूची के 85 में से भाजपा ने ओबीसी वर्ग से 31 नेताओं को टिकिट दिया है।
इनमें बिल्हा- धरमलाल कौशिक, लोरमी- अरुण साव, रायगढ़- ओपी चौधरी, सक्ती- नारायण चंदेल, कुरुद- अजय चंद्राकर, कटघोरा- प्रेमचंद पटेल, मनेंद्रगढ़- श्याम बिहारी जायसवाल, साजा- ईश्वर साहू, वैशालीनगर- रिकेश सेन, दु्र्ग शहर- गजेंद्र यादव, दुर्ग ग्रामीण- ललित चंद्राकर, गुंडरदेही- वीरेंद्र कुमार साहू, संजारी बालोद-राकेश य़ादव, धमतरी- रंजना साहू, महासमुंद-योगेश्वर राजू सिन्हा, जैजैपुर- कृष्णकांत चंद्रा, सक्ती- खिलावन साहू, डोंगरगांव- भरतलाल वर्मा, रायपुर ग्रामीण- मोतीलाल साहू, बलौदा बाजार- टंकराम वर्मा, पाटन- विजय बघेल,खुज्जी-गीता घासी साहू, राजिम- रोहित साहू, अभनपुर- इंद्रकुमार साहू, खल्लारी- अलका चंद्राकर, कोरबा- लखनलाल देवांगन, खरसिया-महेश साहू शामिल हैं।
भाजपा ने छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा में OBC वर्ग के 31 नेताओ टिकट देकर एक बड़े वर्ग को साधने की कोशिश की है मिल रही जानकारी के मुताबिक कांग्रेस 11 अक्टूबर की पहली सूची जारी करेगी। जिसके बाद यह साफ होगा कि भाजपा अपनी रणनीति में कितना सफल रहा।


















