छत्तीसगढ़ - इन पाँच विधानसभा सीट पर फंसा भाजपा का पेंच , नाम को लेकर नही बन पा रही है सहमति
रायपुर , 10-10-2023 12:44:59 AM
रायपुर 09 अक्टूबर 2023 - भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 64 नाम वाली अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने इस सूची में अब भी पांच सीटों में नामों का ऐलान नही किया है।
जिन सीटों पर नाम नहीं आ पाए है उनमें बेलतरा , बेलतरा, अंबिकापुर , पंडरिया और कसडोल शामिल है।


















