भारत देश का एक ऐसा गाँव जँहा बिन शादी किये ही लड़कियां बन जाती है माँ
देश , 07-10-2023 7:29:43 AM
जयपुर 07 अक्टूबर 2023 - दिल्ली , मुंबई जैसे बड़े शहरों में युवाओं का शादी से पहले एक दूसरे के साथ, एक ही घर में रहना काफी आम बात हो चुकी है. इसे लिव-इन रिलेशनशिप कहते हैं.अगर बात गांव की हो, तो ऐसी परंपरा के बारे में सुनकर तलवारें तन जाती हैं. पर क्या आप जानते हैं कि भारत में एक जगह ऐसी भी है, जहां लिव-इन रिलेशनशिप में रहना बेहद आम बात है और माता-पिता खुद इसकी इजाजत अपने बच्चों को देते हैं. यही नहीं, यहां औरतें शादी से पहले ही मां भी बन जाती हैं।
हम बात कर रहे हैं राजस्थान और गुजरात में रहने वाली जनजाति गरासिया की. इस जनजाति की परंपरा को करीब से देखने पर आपको मॉडर्न जमाने के लिव-इन रिलेशनशिप की झलक देखने को मिलेगी. इस जनजाति में पुरुष और महिला बिना शादी के साथ रह लेते हैं और महिलाएं शादी से पहले मां भी बन जाती हैं. औरतों को ये हक होता है कि वो अपने मन मुताबिक लड़का चुन सकें।
शादी के लिए यहां दो दिनों का गौर मेला लगता है. इस मेले में लड़के-लड़कियां जुटते हैं और अगर उन्हें कोई पसंद आ जाता है तो वो उसके साथ मेले से भाग जाते हैं. फिर वो बिना शादी किए ही एक दूसरे के साथ रहने लगते हैं. इस दौरान उनका बच्चा भी हो सकता है जो उनके इच्छा पर निर्भर होता है. जब वो अपने गांव लौटते हैं और माता - पिता धूमधाम से उनकी शादी करवाते हैं. वो चाहें तो बिना शादी किए भी रह सकते हैं।


















