महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी , इस नई स्कीम के तहत सीधे खाते में आएंगे रुपए
मध्य प्रदेश , 07-10-2023 4:06:59 AM
भोपाल 06 अक्टूबर 2023 - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला और मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 36 लाख से अधिक हितग्राही महिलाओं के खातों में गैस रिफिल योजना अंतर्गत 219 करोड़ रुपये की अनुदान राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की। इस योजना में 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराई जाती है। इसके साथ ही उन्होंने बुधनी विधानसभा क्षेत्र को 334 करोड़ 43 लाख रुपये के अनेक निर्माण कार्यों की शुरुआत भी की।
कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिले वर्चुअली जुड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों को प्रतिमाह 450 रुपये में सिलेंडर उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर दी है। गैस सिलेंडर की कीमत और 450 रुपये के बीच के अंतर की राशि सरकार की ओर से अनुदान के रूप में दी जाएगी।
बहनों को गैस कंपनी को उतनी ही राशि का भुगतान करना होगा, जितने का गैस सिलेंडर है। इस प्रकार बहनों को गैस सिलेंडर 450 रुपये में ही पड़ेगा। जो बहनें योजना का लाभ लेने से छूट गईं हैं उन्हें भी शामिल किया जाएगा।


















