पालतू कुत्ते के नाम को लेकर विवादों में घिरे सांसद राहुल गांधी , समुदाय विशेष ने किया जुबानी हमला
नई दिल्ली , 06-10-2023 3:49:03 PM
दिल्ली 06 अक्टूबर 2023 - कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी को एक पपी (डॉगी) गिफ्ट किया है. ये पपी जैक रसेल टेरियर नस्ल का है. उन्होंने अपने डॉगी का नाम 'नूरी' रखा है. इसके बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता मोहम्मद फरहान ने विरोध जताया है।
मोहम्मद फरहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की और इसे "मुस्लिम बेटियों का अपमान" बताया. राहुल गांधी द्वारा अपने कुत्ते का नाम 'नूरी' रखने पर आपत्ति जताते हुए AIMIM नेता ने कहा कि राहुल गांधी की हरकतें निंदनीय और शर्मनाक हैं।
डॉगी का नाम "नूरी" रखना मुस्लिम बेटियों का अपमान है. यह मुस्लिम बेटियों और मुस्लिम समुदाय के प्रति गांधी परिवार के सम्मान पर नकारात्मक प्रभाव डालने वाला है।


















