20 हजार की रिश्वत लेते SDO गिरीश कुमार मिश्रा रंगेहाथ गिरफ्तार , लोकायुक्त की कार्यवाही
मध्य प्रदेश , 05-10-2023 10:25:57 PM
सतना 05 अक्टूबर 2023 - सतना जिले के मैहर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मैहर में पदस्थ RES विभाग के SDO गिरीश कुमार मिश्रा को लोकायुक्त की टीम ने उनके कार्यालय में 20000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया है। कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद SDO को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि गत दिनों सुरेश कुमार गुप्ता ग्राम पंचायत घुरवाई तहसील मैहर कार्यालय में प्रस्तुत होकर शिकायत दर्ज कराई थी। इसके अनुसार जनपद पंचायत मैहर में पदस्थ RES के SDO गिरीश कुमार मिश्रा अमृत सरोवर तालाब का कराए गए काम के भुगतान करने की युवराज में 20 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं।
शिकायत की जांच कराए जाने पर शिकायत प्रमाणित पाई गई जिसे लेकर गुरुवार की देर दोपहर मैहर जनपद पंचायत में उक्त SDO को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। पकड़े गए SDO के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर मामले को विवेचना में लिया गया है।


















